टाटा मोटर्स की सहायक कम्पनी जैगुआर लैंड रोवर अपनी पहली लक्सरी इलेक्ट्रिक कार को लॉच करने वाला हैं।

इंडिया जैगुआर इलेक्ट्रिक कार ?
जैगुआर लैंड रोवर इंडिया टाटा मोटर्स की एक सहायक कम्पनी है, जोकि अपनी लक्सरी कारों के लिए काफी जानी जाती हैं। हॉल ही में जैगुआर इंडिया की और से एक जानकरी प्राप्त हुई जिसमे कम्पनी के द्वारा बताया गया की वह अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लॉच करने वाली हैं।
बीते कुछ समय से भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारो की डिमांड काफी बढ़ रही है, लोग अब पेट्रोल और डीज़ल से चलने वाली गाड़ियों की जगह इलेक्ट्रिक कारे लेना पसंद कर रहे है। ऐसी कड़ी में कई कार कंपनिया भी इलेक्टिक कार बनाने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। इसी को देखते हुए टाटा मोटर्स की सहायक कम्पनी भी अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉच करने जा रही है।
किस नाम से होगी जैगुआर इलेक्ट्रिक कार लॉच ?
- कम्पनी ने बताया की वह इस कार को “I-PACE इलेक्ट्रिक जैगुआर ” के नाम से भारतीय बाजार लॉच करने वाला हैं।
- कम्पनी का दावा है 100% इलेक्ट्रिक कार रहेगी।
जैगुआर इलेक्ट्रिक कार कब होगी लॉच ?
- कम्पनी ने बताया की वह अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को मार्च महीने की 9 तारीख को लॉच करेगी।
- इसके साथ ही इस कार की ऑनलाइन बुकिंग कम्पनी ने शुरू कर दी हैं।
- कार निर्माता कम्पनी ने बताया की वह अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये लॉच करेगी।
जैगुआर इलेक्ट्रिक कार की खूबियां
- कम्पनी ने बताया की यह कार 100 % इलेक्ट्रिक कार रहेगी, इसके साथ ही यह एक एस यु वी कार रहेगी।
- इस कार को बनाने के लिए लिथियम आयरन बैटरी का इस्तेमाल किया गया हैं, इस कार में जो लिथियम आयरन बैटरी लगी हुई है वह 90 kwh की हैं।
- तथा कम्पनी ने बताया की यह कार लगभग 5 सेकंड में 100 KM/ हॉर्स की रफ़्तार पकड़ लेगी| यह कार 295 KW तथा 696 NM का टॉर्क उत्त्पन करती हैं।
- इस कार में पतले LED हेडलैंप, सेंट्रल एयरडैम, स्लोपिंग बोनटतथा हनीकॉम्ब पैटर्न जैसे कई अन्य फीचर्स भी दिए गए है, जो इस कार को आर्कषक बनाते हैं।
- इसके अलावा कम्पनी द्वारा इस कार में टर्न लाइट इंटिग्रेटेल ORVMs और एलाय व्हील भी उपलब्ध किये गए हैं।
- साथ ही यह कार ड्यूल-स्क्रीन इनकंट्रोल टच प्रो-डुओ इंफोटेनमेंट जैसे फीचर के साथ बाजार में लॉन्च होगी।
जैगुआर इलेक्ट्रिक कार के लिए चार्जिंग पॉइंट
- इस कार को चार्ज करने के लिए पुरे देश भर में लगभग 200 चार्जिंग पॉइंट उपलब्ध रहेंगे ।
- इसके साथ ही यह टाटा पावर का विकप्ल भी उपलब्ध रहेगा।
- ग्राहकों को ये सभी चार्जिंग पॉइंट रेसिडेंस, शॉपिंग कॉप्लेक्स, रेस्टोरेंट, ऑफिस तथा हाईवे के आस-पास उपलब्ध होंगे।
कारों से संबंधित अन्य जानकारी के लिए-
https://newsrepoter.com/latest-technology-news-or-updates/auto-mobile-news-update/